
S k jha
हावड़ा: हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत जलान कंपलेक्स में स्थित टाटा स्पेयर पार्ट्स के डिलर कुंज बिहारी साउ व टाटा की ओर से एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से टाटा मोटर्स के डिलर इस कार्यक्रम में पहुंचे ।इन लोगों को समझाया गया कि किस तरह से आप टाटा के स्पेयर पार्ट्स की गुणवत्ता को जांच सकते हैं,

मार्केट में कंपटीशन है और इस दौरान ग्राहकों तक टाटा के जेनुइन पार्ट्स पहुंचे तथा जेनुइन पार्ट्स की पहचान कैसे की जा सकती है यह बताया गया ।

इस दौरान पश्चिम बंगाल टाटा मोटर्स के अधिकारी व कुंज बिहारी साउथ डीलर के अधिकारी उपस्थित थे, तथा उपस्थित डीलरों में से अच्छे कार्य करने व जेनुइन टाटा पार्ट्स बिक्री करने हेतु कई डीलरों को सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय कार्यशाला में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से पहुंचे डीलरों ने बताया कि कुंज बिहारी साउ जो टाटा के ऑथराइज्ड डीलर है ।

इनके साथ कम करने में कोई परेशानी नहीं होती और समय पर माल भी मिल जाता है, साथ ही इनके व्यवहार से व्यवसाय करने का एक अलग ही आनंद प्राप्त होता है।

जिसके कारण टाटा मोटर्स पार्ट्स लोगों तक सुगम तरीके से हम लोगों के माध्यम से पहुंचाई जाती है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal