Breaking News

लायंस क्लब ऑफ कोलकाता (ब्रेबोर्न रोड) और संकराईल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर से  मेगा रक्तदान शिविर

Skjha

हावड़ा : लायंस क्लब ऑफ कोलकाता, ब्रेबोर्न रोड और सांकराईल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर से संकराईल इंडस्ट्रियल पार्क में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक लायंस ब्लड बैंक के कुशल चिकित्सकों व लायंस क्लब के सदस्यों  की देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस बार 1000 से ज्यादा रक्तदाताओं ने बड़े उत्साह से स्वेच्छा के  साथ अपना रक्तदान किये जो की लायंस क्लब के इतिहास में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस मौके पर संकराईल विधानसभा के MLA प्रिया पाल ने झंडोतोल्लन करके कार्यक्रम कि शुरुआत की। साथी उपस्थित थे संकराईल इंडस्ट्रियल पार्क मे कार्यरत श्रमिक, इस कार्यक्रम के सफल व्यवस्था बृज मोहन जालान, सुशील खरकिया, मुकेश कसेरा ने की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राउंड टेबल के क्लब मेंबर्स, लेडीज सर्किल क्लब मेंबर्स, शशांक साव, विकाश मधोगरिया, सुशील दुग्गर, विवेक हकीम, राजा राम अग्रवाल, सोमनाथ अदुकिया, रमाकांत देवरा एवं अन्य का भरपूर सहयोग रहा। वही रक्तदाताओं के लिए रक्त देने के बाद उन्हें एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,

साथ ही उनकी सेहत में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो रक्त देने के बाद इस कारण से इनके लिए गर्म दूध व फलों की व्यवस्था की गई थी साथ ही खान-पान की भी व्यवस्था इन लोगों के लिए की गई थी जहां रक्तदाताओं ने अपने रक्तदान करने के बाद गर्म दूध व फलों का सेवन किया,

इस दौरान बात हिंदुस्तान की के संवाददाता ने कई रक्तदाताओं से बात की तो रक्तदाताओं ने बताया कि मनुष्य जब विपत्ति में पड़ता है और जब उसे रक्त की जरूरत होती है तो  जात-पात का ख्याल करता है न हीं पैसे की परवाह

और एक मानव होने के नाते पहला कर्तव्य है दूसरे मानव के प्राणों की रक्षा करना जिसके लिए रक्तदान करना हम सबके लिए हमारे हिसाब से उचित है रक्तदाताओं ने बताया कि रक्त की कमी हमारे यहां ना हो और लोगो की मौत रक्त की कमी से ना हो इसके लिए हम लोगों को हर समय सजग रहना चाहिए

और जहां-जहां भी यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है वहां पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए आज लायंस क्लब और संकराईल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर से जो बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं और अपने रक्तदान कर रहे हैं।

About editor

Check Also

आज छोटी दिवाली मनाई गई आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

    कल अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *