
कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी से तृणमूल के टिकट पर निर्वाचित सांसद व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने अपनी कार पर हुए हमले के बाद पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए

बुधवार को इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का रूख किया। अपनी याचिका में उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकल पीठ ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है। शुक्रवार को इसपर सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को अपने गृह जिले में खेजुरी से घर लौटते समय शिशिर अधिकारी की कार पर पथराव हुआ था। हमले में सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया था।

साथ ही वृद्ध सांसद अधिकारी के सिर में भी चोट लगी थी। हमले के बाद अधिकारी ने कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। अधिकारी परिवार की ओर से इसके पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लोगों के हाथ होने का दावा किया जा रहा है।

शिशिर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से भी इस मामले में शिकायत की है और हम पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं है।

इसलिए हाई कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सुवेंदु के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से शिशिर भी पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे हैं।

Baat Hindustan Ki Online News Portal