Breaking News

हावड़ा स्टेशन से नागद 30 लाख और 13 किलो चांदी बरामद

 

हावड़ा :हावड़ा स्टेशन से नागद 30 लाख और 13 किलो चांदी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

 

हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ टीम ने एक व्यक्ति को चांदी के बार (ठोस) लगभग वजन 13 किलोग्राम और नगद 30,15000/- रुपए के साथ पकड़ा।

 

हिरासत में लिए गया व्यक्तिने बताया कि कोलकाता में विभिन्न स्थानों से सोने और चांदी के बदले में ऐसी चांदी को लेकर घनबाद से हावड़ा आए थे।

उसने धनबाद के अलग-अलग लोगों से ऐसी अघोषित चांदी और नकदी एकत्र की है ऐसी जानकारी मिली है।

 

हिरासत में लिया गये व्यक्ति से जब जरुरी कागजात दिखाने को कहा गया तो वो नही दिखा पाये।

इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया।

व्यक्ति बरामद नकदी और चांदी के साथ कानूनी कार्रवाई और नकदी के सत्यापन के लिए प्राधिकरण एजेंसी को भेजा गया।

 

About editor

Check Also

हावड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के छात्रों ने सड़क को अवरुद्ध करके लगभग 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया

हावड़ा गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन 432 जीटी रोड ऑफरोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया हावड़ा उर्दू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *