
हावड़ा:बीते कल हावड़ा माली पांच घर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, वह व्यक्ति हावड़ा कॉरपोरेशन में अस्थाई कर्मचारी था

और अपने दोस्त के साथ ही शराब पीने बैठा था। पुलिस सूत्रों की माने तो शराब पीने के दौरान किसी बात पर बाद विवाद इतना बढ़ गया कि संजीव कर्मकार ने उसकी हत्या कर दी

और वह बैरकपुर निकल गया। पुलिस ने इलाके में लगे विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उसकी पहचान की

और उसे बैरकपुर से गिरफ्तार कर लिया ,संजीव कर्मकार ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि शराब पीने के दौरान बाद विवाद बढ़ने के कारण उसने अपना आपा खो बैठा

और घटना को अंजाम दे दिया। वह सोच नहीं पाया था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी ।हावड़ा सिटी पुलिस आज उसे हावड़ा जिला अदालत में पेश करेंगी।


Baat Hindustan Ki Online News Portal