कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास साइकिल के फ्रेम में छिपाकर चांदी की तस्करी को नाकाम करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीमा चौकी हाकिमपुर इलाके से 112वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को उसे पकड़ा। शनिवार को एक बयान में बताया गया कि उसके साइकिल के फ्रेम से 1.3 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 76,388 रुपये है। साइकिल के जरिए तस्कर चांदी को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। तस्कर की पहचान झंटू गाजी के रूप में हुई है। वह हाकिमपुर गांव का ही रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि एक पुख्ता सूचना पर हाकिमपुर के जवानों ने उसे रोका। उसकी साइकिल पर वेल्डिंग के निशान देख शक हुआ। तलाशी के दौरान साइकिल के फ्र म से 1.3 किलोग्राम चांदी बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने स्वीकार किया कि वह इस तरह की तस्करी में काफी दिनों से लिप्त है। उसने खुलासा किया कि बीएसएफ की हाकिमपुर चेक पोस्ट पार करने के बाद ये आभूषण बांग्लादेशी तस्कर को सौंपने वाला था। इस काम के बदले उसे 500 रुपये मिलने थे। तस्कर को चांदी के साथ आगे की कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय, तेंतुलिया को सौंप दिया गया।