Breaking News

बांग्लादेश सीमा से लाखों रुपये के डेंगू और मलेरिया जांच किट जब्त

 

कोलकाता : बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर बड़ी संख्या में डेंगू और मलेरिया वायरस के जांच किट जब्त किए हैं। शुक्रवार को एक बयान में बताया गया कि तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में पार कराने की फिराक में थे। जब्त 79 पीस जांच किट की अनुमानित कीमत 4.35 लाख रुपये है। सीमा चौकी रनघाट इलाके से एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 68वीं वाहिनी के जवानों ने इसे जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सीमा चौकी रनघाट के जवानों को दवाइयों की तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद संदिग्ध इलाके में और अधिक सतर्कता बढ़ा दी गई। उसी दौरान एक तस्कर को कुछ सामान के साथ गांव रनघाट से सीमा की तरफ़ आते देखा। जवानों के तस्कर को रुकने के लिए कहा तो वह सामान वहीं फेंककर घनी झाडिय़ों का फायदा उठाकर गांव की तरफ वापस भाग गया। मौके से एक बैग बरामद किया गया, जिसमें डेंगू और मलेरिया के 79 जांच किट मिले। जब्त सामान को आगे की कार्रवाई के लिए बागदा थाना को सौंप दिया गया।

 

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतिष्ठा से जुड़े खास बातें

  संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की तरफ से बीकेपिसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *