अभिजीत बनर्जी,
उलुबेरिया: उदयनारायणपुर एक दुखद घटना का गवाह बना। पिता की हत्या उसके बेटे ने ही की . मालूम हो कि रविवार की आधी रात को सोते समय बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी . सूत्रों के मुताबिक, घटना उदयनारायणपुर के बैराकुर्ची इलाके में हुई.
सूत्रों के मुताबिक यह घटना पारिवारिक कारणों से हुई है. पता चला कि बेटे का चाकू पिता के गले पर लगा. और इससे 54 वर्षीय पिता भूतनाथ घरुई की मौके पर ही मौत हो गयी. मालूम हो कि आरोपी लड़के का नाम विनय घरुई,उम्र 33 साल है. घटना रविवार रात करीब एक बजे की है. इस बीच, सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद आरोपी लड़का स्थानीय पुलिस स्टेशन गया और आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर इस घटना की वजह क्या है. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुत्र को अपने पिता के चरित्र पर संदेह था इसी कारण से उसकी हत्या कर दी है आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे कोर्ट में पेश की।
Baat Hindustan Ki Online News Portal