कोलकाता : मालदा जिले में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी सुखदेवपुर में 70वीं वाहिनी के जवानों ने सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।एक बयान में बताया गया कि सैंकड़ों ग्रामीण इस शिविर से लाभांवित हुए। 70वीं वाहिनी बीएसएफ द्वारा वाइब्रेन्ट विलेज प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बल के कंपोजिट हास्पिटल, वैष्णवनगर के सहयोग से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में सीमावर्ती गांव सुखदेवपुर, सबदलपुर, हादिलनागर व आसपास के गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने अपनी निःशुल्क जांच करवाई और चिकित्सकों से परामर्श ली। मेडिकल टीम ने मरीजों क़ो मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की। शिविर में ग्राम प्रधान, ग्राम सदस्य सहित 140 ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर की सराहना की। उन्होंने बीएसएफ की मेडिकल टीम से भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन के लिए आग्रह किया।दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एके आर्य ने बीएसएफ की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम सीमावर्ती लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं क़ो दूर करने में सहायक तो होगा ही साथ ही स्थानीय लोगों और बीएसएफ के बीच संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता भी आएगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहेगा।