हावड़ा. दिल्ली जाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन देने से इंकार किये जाने पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है. शनिवार को इस संबंध में मंत्री अरूप राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जाने का कार्यक्रम तृणमूल कांग्रेस का पूर्व घोषित कार्यक्रम था.

इसके लिए रेलवे को एक विशेष ट्रेन देने के लिए आवेदन किया गया था. बतौर एडवांस रुपये भी दिये गये थे. बावजूद इसके रेलवे ने ट्रेन देने से साफ मना कर दिया. यह एक साजिश है.

असलियत यह है कि भाजपा अब तृणमूल कांग्रेस से डरने लगी है. गरीबों का बकाया वसूलने के लिए लोगों को दिल्ली ले जाने की योजना से भाजपा डरी हुई है. इसके अलावा तय कार्यक्रम के दिन अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजकर बुलाया जाता है.

राज्य की जनता सब देख भी रही है और समझ भी रही है. भाजपा की सारी कोशिशें राज्य की जनता नाकाम कर देगी.
Baat Hindustan Ki Online News Portal