Breaking News

रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

 

हावड़ा : धर्मवीर कुमार सिंह :  भारतीय जनता युवा मोर्चा, बाली मण्डल -2 द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

 

योगेश सिंह ने हमारे संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया की तारा चंद गांगुली स्थित आनंद भवन भवन मे आयोजित इस शिविर मे करीब 222 लोगों ने रक्तदान किया । जिसमे यहाँ के स्थानीय लोगों की संख्या सर्वाधिक रही।

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा बाली मण्डल – 2  मे सम्पन्न इस कार्यक्रम मे स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला  अध्यक्ष रमा भट्टाचार्य, उमेश राय, निखिल प्रसून , ओमप्रकाश सिंह, और राज्य स्तर के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिसमे आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी, विधायक सुसंतो घोष का मुख्य योगदान रहा ।

 

कार्यक्रम के सफल में  योगेश सिंह, अरुण , राजन सिंह, राहुल,  विशाल सेठ,महेश, मनीश चौधरी, विकाश, बापी रॉय, अनिरुद्ध सिंह, रमेश,सूरज जैसवाल, प्रहलाद,आकाश, अमित, सुशील,धीरज, रोहित, चंदन , धीरज, केशव, आदित्य एवं बंटी का भी   महत्वपूर्ण योगदान रहा

About editor

Check Also

लिलुआ रबर फैक्ट्री में लगी आग

हावड़ा के लिलुआह के मीरपाड़ा इलाके में आज शाम करीब 7 बजे रबर और प्लास्टिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *