
औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नवल पुर में सतीश एवं मनीषा की शादी लगभग 10 साल पहले बड़े ही धूम धाम से हुई थी ।शादी के वाद सतीश पाल उम्र 35 साल की शादी मनीषा के साथ 10 साल पहले हुई थी मनीषा एवं सतीश मे हमेशा आपस में कहा सुनी होती रहती थी ।परिवार में दोनों के दो बच्चे एक बेटा एक बेटी भी हो गए।

वही 08,,10,,2023 की रात्रि मनीषा एवं सतीश की बीच गलत फहमी को लेकर सतीश द्वारा मनीषा के चेहरे पर कई बार किए गए जिससे मनीषा अधमरी हो गई और अभी उसका जी नहीं भरा उसके वाद गला दवा कर दी हत्या घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची घटना स्थल पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस द्वारा आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

Baat Hindustan Ki Online News Portal