सोनु झा
हावड़ा के शालीमार जीआरपी में कार्यरत दो पुलिस कर्मी निलंबित और तीन बर्खास्त ।

काम में लापरवाही के कारण हावड़ा के शालीमार GRP थाना में कार्यरत 2 पुलिसकर्मी निलंबित 3 को बर्खास्त किया गया।

इस में एक SI एक चालक और तीन सिविक वॉलिंटियर शामिल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन पर जीआरपी के उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ काम में लापरवाही के कारण इन्हें दंडित किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal