
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा )की बैठक आज सीसीआर भवन में सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,बैठक में करीब 40 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, डॉ निशंक ने जल जीवन मिशन के तहत होने वाले करीब 650 करोड़ की 367 योजनाओं को गुणवत्तापूर्वक ढंग से पूर्ण करते हुए ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल , हर नल में जल योजना को सफल बनाने के लिए कार्य करने के आदेश दिए हैं,

उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश देते हुए कुछ योजनाओं के जांच के आदेश भी दिए हैं, वही कुंभ मेला 2021 में हर की पैड़ी के सौंदर्य करण के लिए सीएसआर फंड से 34 करोड़ से किए गएI

कार्य में गुणवत्ता को लेकर उठ रहे प्रश्न पर डॉ निशंक का कहना है कि हर की पैड़ी हमारे लिए पूरी दुनिया में सबसे पवित्र स्थान है और बहुत कोशिश करने के बाद देश की आजादी के बाद पहली बार हर की पोड़ी को सुसज्जित करने के लिए अभियान शुरू किया ,

लेकिन विभाग ने जिस तरीके से मनमर्जी से कार्य किया तो उस समय के जिलाधिकारी को जांच के लिये कहा था, इसकी जांच होनी चाहिए, मुझे भरोसा है कि उसकी जांच हुई है लेकिन जो दोषी है उनको हर हाल में दंडित होना हैI

Baat Hindustan Ki Online News Portal