
S k jha
हावड़ा के संकराईल थाना अंतर्गत संकराईल इंडस्ट्रियल पार्क स्थित एक इमामी कम्पनी के गोडाउन में लगी भयावाह आग।

शनिवार सुबह आग लगने की जानकारी मिलने के बाद लोगों के द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की ओर से एक-एक कर घटनास्थल पर कल अब तक कुल 11 गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।

लोगों का कहना है कि काफी दूर से ही पूरे आकाश में काले धुएं देखे जा सकते हैं।इस कारण इलाके में अफरातफरी का महौल है।

बताया जा रहा है कि इस गोडाउन में कम्पनी के बहुत सारे माल स्टाक किया गया था सामने दुर्गा पूजा को देखते हुए।

Baat Hindustan Ki Online News Portal