
पूजा के बाद टोटो को लेकर किया जायेगा फैसला शहर में बढ़ रही टोटो की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सही है कि टोटों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक हो गयी है. इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन को टोटो यूनियन के साथ मिलकर बैठक करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही टोटो को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. टोटो चालक को ही टोटो का मालिक होना होगा और एक से अधिक टोटो रखने पर कानूनी कार्रवाई होगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि टोटो बनाने वाले अवैध कारखानों को सील करने का निर्देश दिया गया है,

ताकि टोटो बनना ही बंद हो जाये. उन्होंने कहा कि चूंकि टोटो परिवहन विभाग के अधीन नहीं है. इसलिए कानूनी कार्रवाई लेना संभव नहीं है, लेकिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए टोटो पr लगाम लगाना अब जरूरी हो गया है.
Baat Hindustan Ki Online News Portal