
कोलकाता के द्वितीय हुगली सेतु (विद्यासागर सेतु )को आज रात 12:00 बजे के बाद 1नवम्बर 2023 से यातायात नियंत्रित किया जाएगा ।

एक जानकारी के अनुसार सेतु के मरम्मत और कई चीजों की जांच को लेकर ऐसा सिद्धांत लिया गया है। जो 30 जुन 2024 तक लागू रहेगी।

यातायात को नियंत्रित करने का पूरा जुम्मा कोलकाता ट्रेफिक पुलिस अपने पास रखी है उनके निर्देश के अनुसार हावड़ा सिटी पुलिस द्वितीय हुगली सेतु पर यातायात को कंट्रोल करेगी।

Baat Hindustan Ki Online News Portal