Breaking News

Tata Motors को सिंगूर मामले में मिली बड़ी जीत, पश्चिम बंगाल सरकार को देने होंगे ₹766 करोड़, ट्रिब्यूनल का फैसला

 

 

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स  को सिंगूर मामले में बड़ी जीत मिली है. पश्चिम बंगाल सरकार को सिंगूर में टाटा मोटर्स की नैनो फैक्ट्री को बंद करने के लिए कंपनी को सितंबर 2016 से 11 फीसदी ब्याज के साथ 765.78 करोड़ रुपये की बड़ी राशि का भुगतान करना होगा. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. तीन सदस्यीय आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल से सोमवार को कंपनी के पक्ष में सर्वसम्मति से फैसला आया.

कंपनी ने एक नोट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को बताया,सिंगुर (पश्चिम बंगाल) में ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के संबंध में यह सूचित किया जाता है कि तीन-सदस्यीय आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के समक्ष उपरोक्त लंबित मध्यस्थता कार्यवाही को अब 30 अक्तूबर, 2023 के सर्वसम्मत निर्णय द्वारा टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) के पक्ष में निपटाया गया है. टीएमएल के तहत टाटा मोटर्स को प्रतिवादी पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम से 1 सितंबर 2016 से वास्तविक वसूली तक 11 फीसदी सालाना ब्याज के साथ 765.78 करोड़ रुपये की राशि वसूलने का हकदार माना गया है.

About editor

Check Also

प्रसिद्ध जादुगर के के लायल ने आजमगढ़ में दर्शकों का मन मोह लिया

  आजमगढ़ करिया गोपालपुर में एक शादी कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध जादुगर के के लायल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *