sonu jha
कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 70वी वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट (एएचटीयू) के जवानो ने मानव तस्करी, बाल यौन शोषण, इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग और इसकी रोकथाम के लिए मालदा जिले के सीमावर्ती गांव कालियाचक के सनशाइन स्कूल, शेरशाही में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
16माइल्स ग्रामीण विकास सोसायटी के सहयोग से बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र की छात्राओं और महिलाओं सहित कुल 204 लोगो ने भाग लिया। गुरुवार को बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि जवानों और एनजीओ के सदस्यों ने महिलाओं और छात्राओं को इन कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान प्रधानाध्यापक एवं छात्राओं ने जागरूकता को बढ़ावा देने वाली ऐसी गतिविधियों के संचालन के लिए बीएसएफ की एएचटीयू टीम और एनजीओ की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एके आर्य ने बताया कि मानव तस्करी और बाल यौन शौषण जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए बीएसएफ, एएचटीयू विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।