B N JHA
हावड़ा के जगतवल्लभपुर अंतर्गत पाइकपारा इलाके में स्थित एक आंगनवाड़ी स्कूल में घटी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्कूल के शिक्षक और रसोइया ने आज सुबह जब स्कूल खोला तो देखा कि उनके स्कूल से दो बोरा चावल और दो बोरा दाल चोरी हो गयी है.

इस घटना की खबर से इलाके में काफी सनसनी फैल गई , स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जगतबल्लबपुर थाने को दी.

जगतबल्लबपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की जांच में जुट गयी है. इस पाइकपारा क्षेत्र में बार-बार चोरी जैसी घटनाओं से गांव वासी भयभीत हैं।

Baat Hindustan Ki Online News Portal