हावड़ा. रविवार देर रात हावड़ा कोर्ट के बाहर रजिस्ट्री ऑफिस के सामने दो दुकानों में आग लग गयी. आग की लपटें देखकर वहां रहने वालों ने इसकी सूचना हावड़ा थाने और दमकल विभाग को दी.

मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और एक घंटे के अंदर आग को बुझा लिया. इस अग्निकांड के कारण दोनों दुकानों के अंदर रखा सामान पूरी तरह जल गया, जबकि रजिस्ट्री ऑफिस की एसी, कंप्यूटर और प्रिंटर भी आग की चपेट में आ गये.

हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना की खबर पाकर मंत्री अरूप राय और तृणमूल नेता शैलेश राय घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Baat Hindustan Ki Online News Portal