धर्मवीर कुमार सिंह,
कोलकाता:आज के भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को आगे निकलने का जल्दी रहता है, इसी जल्दबाजी के कारण आज दुर्घटना घटी l कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में एक ट्रक पलटने से कई यात्री घायल हो गए l

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना उस वक्त घटी जब एक तेज रफ्तार बस सिटी सेंटर से चिनार पार्क के तरफ बढ़ रही थी इस बीच एक ट्रक भी आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक में कई यात्री बैठे हुए थे, ट्रक पलटने के साथ सवार यात्री भी सड़क पर गिर गए ,

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई l खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना किस वजह से हुई है इसकी जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद राहगीर चंदन जाना ने बात हिंदुस्तान के संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया की ट्रक और बस दोनों आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे तभी यह दुर्घटना घटी।

Baat Hindustan Ki Online News Portal