संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: बंगाल भाजपा के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की टिपण्णी से राज्य में फिर राजनीतिक उबाल देखने को मिली। मजूमदार की बातों ने न केवल पूरे बंगाल को ठेस पहुचाया है बल्कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर प्रश्न खड़ा कर दिया है।
मजूमदार ने कहा कि अल्प विद्या भयंगकारी यानि थोड़ा पढ़ाई लाभ से ज्यादा नुकसान पहुचाती है। उन्होंने इसका उदाहरण स्वरूप कहा कि लोग गीता पाठ से फुटबाल खेलना जो बेहतर समझते है वोह असल में बामपंथी हैं।
मजूमदार की इस बयानबाजी के बाद से ही राज्य में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कोलकाता की हर गली नुक्कड़ में ” हे महा मानव, लोह प्रणाम ” की नाड़ा गूंजने लगी। सिर्फ इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस की समर्थकों ने फुटबॉल खेलकर अपनी प्रोटेस्ट को सामने रखा। टी एम सी ने होम अफेयर्स मिनिस्टर अमित शाह और जेपी नड्डा से मजूमदार की इस गलती की जवाब मांगी है।