धर्मवीर कुमार सिंह
हावड़ा :, आधुनिक काल में खेल का अत्यधिक महत्व है। हमारे देश में खेल को इतना महत्व दिया गया है कि खेलकूद से हम अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कर सकते हैं। हर बार बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए जी एम प्लेहाउस हर संभव प्रयास करता है इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए लिलुआ के अभय गुहा रोड में स्थित जी एम प्लेहाउस का क्रिसमस और चिल्ड्रेंस डे कार्यक्रम मनाया गया ।जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम का आयोजन बेलूर मठ इलाके के जाजोदिया गवर्नमेंट क्वार्टर में शनिवार दिनांक 23.12.2023 को किया गया था जिसमें अतिथि के तौर पर डॉन बॉस्को स्कूल के रिटायर्ड टीचर मोहम्मद इस्लाम अंसारी मौजूद थे l इसके साथ ही कई अन्य गेस्ट सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल विकास जायसवाल, वीटी ब्रेन स्कूल के प्रिंसिपल अनिल सिंह, रेहान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सिराज अंसारी, सेंट जोसेफ स्कूल के वाइस प्रिंसिपल राजेश साव और आईसीयसई और आईएससी बोर्ड के इंस्पेक्टर विजय उपाध्याय शामिल थे l कार्यक्रम का शुरुआत नेशनल एंथम से किया गया l स्कूल के 26 छात्रों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में हिस्सा लिया l बच्चे, पेरेंट्स और गेस्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए विजय सिंह खुद भांगड़ा डांस सबके सामने पूरे जोश के साथ प्रस्तुत किए l
इस कार्यक्रम में अतिथि, गेस्ट और छात्रों को मिलाकर कुल 200 लोग सामिल थे l
कुल मिलाकर पांच कैटेगरी में सभी को उपहार दिया गया जिसमें बेस्ट मेकअप, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट थीम, बेस्ट प्रेजेंटेशन और बेस्ट आइडिया फॉर बोथ बॉयज एंड गर्ल्स कैटिगरी सामिल था l
स्कूल उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया जो बच्चे इसी स्कूल से पास होकर दूसरे बड़े स्कूलों में दाखिला लिए हैं और उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया जो बच्चे आईसीयससी और आईएससी इसके अलावा एचएस बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं l
स्कूल के कई ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जो पास होकर अच्छा से अच्छा स्कूलों में दाखिला लिए हैं जिसमें एक छात्र ऐसा है जो आईआईटी खरगपुर फर्स्ट ईयर का छात्र है जिसका नाम मोहित राय है l इसके अलावा हवन गुप्ता और अनिरुद्ध सिंह इस बार लिलुआ के डॉन बॉस्को स्कूल से दसवीं का एग्जाम देंगे l सेबेस्तान चिंतापल्ली गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल से दसवीं का एग्जाम देंगे l आदित्य कुमार सिंह श्री बालकृष्ण विट्ठलनाथ विद्यालय से 12th का एग्जामदेंगे ।
गेम्स और एंटरटेनमेंट प्रोग्राम पेरेंट्स, स्टूडेंट और ग्रैंड पेरेंट्स के बीच में कराया गया था l इस गेम का आनंद वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उठाया l जो छात्र और शिक्षक क्लास में हर दिन प्रेजेंट रहे उन छात्र और शिक्षकों को हॉफ ईयर अटेंडेंस अवार्ड (अप्रैल 2023 से सितंबर 2023) दिया गया l उन टीचरों में से कुछ टीचर जिनका नाम माधुरी मैम , मनजीत मिस, रागिनी मिस और सुष्मिता मिस को फुल अटेंडेंस अवार्ड 93 डेज आउट ऑफ़ 93 डेज दिया गया l
स्कूल के प्रिंसिपल विजय सिंह ने हमारे संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जो पेरेंट्स और गेस्ट शामिल थे उन सभी पेरेंट्स और गेस्ट को सर्टिफिकेट अप्रिशिएसन अवार्ड स्कूल के तरफ से दिया गया l कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस सॉन्ग का आयोजन किया गया उसके बाद सभी को फूड पैकेट्स और गिफ्ट दिया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष तौर पर टीचर इंचार्ज माधुरी सिंह, को- ऑर्डिनेटर समित सिंह, सुष्मिता बाग, मनजीत कौर, रजनी भकत और काजल सिंह का विशेष योगदान रहा l