हावड़ा, संवाददाता : हावड़ा के दासनगर बालिटिकुरी स्थित सिस्टर निवेदिता एकेडमी में सोमवार को धूमधाम के साथ बाल दिवस (चिल्ड्रंस डे) मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों के मनोरंजन के लिए तरह- तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरुणा लाहा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नाच गाकर चिल्ड्रंस डे का जश्न मनाया। बच्चों के साथ प्रधानाध्यापिका व अन्य शिक्षकों ने भी नृत्य संगीत में शामिल होकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे और बच्चों व शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य संगीत कार्यक्रम से सभी में अपार उत्साह दिखाई दिया।
इस खास अवसर पर सभी बच्चों के लिए स्कूल में खान-पान की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी बच्चों को उपहार भी दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकगण व कर्मचारी मौजूद रहे।