Breaking News

कर्ण गोष्ठी महिला समूह ने हावड़ा नवज्योति के बच्चों के साथ मनाया चौथा स्थापना दिवस

हावड़ा, संवाददाता : भाषा, संस्कृति व परंपरा के संरक्षण, महिलाओं में हुनर तलाशने एवं अन्य सामाजिक दायित्वों का पालन करने हेतु 2018 में स्थापित कर्ण गोष्ठी महिला समूह की कोलकाता इकाई ने अपना चौथा स्थापना दिवस हावड़ा नवज्योति के बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर समूह की संस्थापिका सुनिता दास ने समूह से संबद्ध 46 इकाइयों से जुड़ी लगभग 12,000 महिलाओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से संबोधित किया।

कोलकाता इकाई की सदस्यों के बीच संबोधन में उन्होंने समूह की स्थापना के सफलतापूर्वक चार साल बीतने पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई दी एवं धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

उन्होंने सभी महिला सदस्यों को अपने उद्देश्यों के प्रति सचेत करते हुए एकता एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में दृढ़ संकल्पित होने पर बल दिया। दास ने इस दौरान संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत चार वर्षों में इस महिला समूह ने अनेकों सामाजिक कार्य किए हैं, जिनमें बाढ़ पीडि़तों तक सहायता, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम व ब्लाइंड स्कूल में सहायता, रक्तदान शिविर, वस्त्र व कंबल वितरण के साथ कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता, भंडारा लगाना, नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण, आनलाइन मधुबनी पेंटिंग सिखाने की कक्षा, जरूरतमंदों को सिलाई मशीन प्रदान करना, वृक्षारोपण, कैंसर पीडि़त की सहायता आदि मुख्य हैं। कार्यक्रम का संचालन समूह की  क्षेत्रीय अध्यक्ष, कोलकाता प्रीति कर्ण ने किया। इस मौके पर बिंदु दास, बंदना दास, निर्मला कंठ, कल्पना दास, रिंकी कर्ण, सुरंजना दास, लीना कुमारी, कविता दास, कविता मल्लिक, रीना दास, विजय लक्ष्मी, ममता लाभ, सीमा वर्मा, श्रृष्टि, संगीता कर्ण व अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

About editor

Check Also

एनआइए ने बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में 11 और लोगों को गिरफ्तार किया

  हावड़ा : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने बंगाल के हावड़ा में पिछले वर्ष मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *