जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–बहादुरपुर प्रखंड का प्रेमजीवर पंचायत और इसके आसपास का गांव शराब कारोबारियों का सेफ जोन बनता जा रहा है। खास कर पुरखोपट्टी गांव में शराब को लेकर कई घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आज फिर बहादुरपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरखोपट्टी में आम के बगीचे से 93 बोतल विदेशी शराब के साथ 3 कारोबारियों की पहचान की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुरखोपट्टी गांव में आम के बगीचे में एक कार से भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी जा रही है। शराब कारोबारियों की पहचान पंकज चौधरी, विकास चौधरी दोनों भाई कैलाश चौधरी के पुत्र है। वहीं अर्जुन दास, राजू दास के पुत्र बताए जाते हैं। सभी पुरखोपट्टी गांव के ही रहने वाले हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal