
संघमित्रा सक्सेना
लेकटाउन: दक्षिणदारी स्थित लेकटाउन पीएस में शुक्रवार ई शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधान नगर पुलिस कॉमिशनरेट, टॉली एकेडमी और लायंस क्लब के सहयोग से इस कार्यक्रम को पूरा किया गया ।

आपको बताते चले कि इस ई शिक्षा के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। इनमें सबसे अच्छे बच्चे को कंप्यूटर में आगे की पढ़ाई के लिए सहोयोग भी किया जायेगा। छः महीने के कोर्स संपूर्ण निशुल्क है। कोर्स खत्म होने पर हर प्रतिभागी को प्रसंशापत्र प्रदान किया जायेगा। जिनमे 20 अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे की प्रोफेशनल ट्रेनिंग संपूर्ण मुफ्त कराई जाएगी।

इस कार्यक्रम में सी पी विधान नगर आइपीएस गौरभ शर्मा, आइपीएस चारू शर्मा, एडीसीपी, डीडी, इंस्पेक्टर नंददुलाल, आईसी लेकटाउन सहित कई अधिकारी ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

Baat Hindustan Ki Online News Portal