
हावड़ा. बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत पल्ली मंगल स्कूल में गिनती शुरू होने के पहले माकपा और भाजपा एजेंट को मतगणना केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया, जिससे जमकर बवाल मचा. आरोप है कि पुलिस के सामने ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. इस हमले में भाजपा की एक महिला एजेंट सहित दो कार्यकर्ता जख्मी हो गये. दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया. महिला भाजपा कार्यकर्ता के कपड़े फाड़ दिये गये. मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हालात बिगड़ते देख केंद्रीय बल के जवान और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस घटना में किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं है. भाजपा ने आरोप लगाया कि उनलोगों को मतगणना केंद्र के अंदर साजिश के तहत नहीं जाने दिया गया, ताकि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बैलेट बॉक्स का हेरफेर कर सकें.
Baat Hindustan Ki Online News Portal