कोलकाता : बंगाल में हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में हुई हिंसा व कथित धांधली के खिलाफ मुख्य विपक्षी भाजपा आज सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली के दिन पूरे राज्यभर में सभी बीडीओ कार्यालयों का घेराव करेगी। इसकी अगुवाई नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी करेंगे। इधर, पुलिस ने भाजपा के अभियान को रोकने के लिए सभी बीडीओ कार्यालयों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। तृणमूल की शहीद दिवस रैली के दिन भाजपा के इस अभियान से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में टकराव की आशंका है। इसको लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal