S k jha
हावड़ा. गुरुवार की रात को पोड़ा मंगलाहाट में भीषण आग लगने के बाद घटनास्थल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीआइडी जांच का आदेश दिया था. सीएम के इस घोषणा के बाद शुक्रवार की रात को सीआइडी और फॉरेसिंक विभाग की एक-एक टीम हाट पहुंची और वहां से नमूना संग्रह किया. वहीं, दूसरी ओर मौके पर गये राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय को व्यवसायियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. व्यवसायियों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि वे लोग यह जगह छोड़कर नहीं जायेंगे. व्यवसायियों की मांग है कि प्रशासन उनलोगों को नयी दुकान बनाने में मदद करे. उनलोगों को लोन नहीं, बल्कि मुआवजा चाहिए. व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से बाजार में आग लगायी गयी है. उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, शनिवार की शाम को फिर से पोड़ा मंगलाहाट में आग की लपटों को देखकर अफरातफरी मच गयी. आग की खबर मिलते ही तुरंत दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया.