Breaking News

मंगलाहाट पहुंचे आइएसएफ विधायक नौशाद, प्रमोटर को गिरफ्तार करने की मांग

S k jha

हावड़ा. इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी ने पूछा है कि हावड़ा के मंगलाहाट अग्निकांड में पुलिस ने प्रमोटर शांति रंजन दे को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? उन्होंने दावा किया कि अगर शांति रंजन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये, तो अग्निकांड के पीछे तृणमूल नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. गौरतलब है कि यहां के पीड़ित कुछ व्यवसायियों ने इस अग्निकांड के लिए कथित तौर पर प्रमोटर शांति रंजन दे पर आरोप लगाया है. नौशाद शनिवार दोपहर को मंगलाहाट गये थे. वहां तब भी आग जल रही थी. वहीं, व्यवसायी सब कुछ खोने के बाद हैरान-परेशान हैं. नौशाद ने कहा कि मंगलाहाट में प्रभावित ज्यादातर लोग उनके करीबी हैं. उन्होंने कहा : मेरी मांग है कि जहां उनकी दुकानें थीं, वहां उन्हें दोबारा बैठने की इजाजत दी जाये. अग्निकांड के दौरान जितने कपड़े जले, उससे ज्यादा चोरी हो गये. इसकी भरपाई करनी होगी. साथ ही प्रमोटर शांति रंजन के खिलाफ आग लगाने की शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना होगा. हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है, क्योंकि अगर उनकी गिरफ्तारी हुई, तो इस मामले में तृणमूल नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं.

About editor

Check Also

हावड़ा में बी जे पी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के ऊपर, खबर करने गये पत्रकार को भी पीटा ।

B N JHA हावड़ा : उत्तर हावड़ा के वार्ड नंबर 11 में सलकिया नया मंदिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *