S K JHA
हावड़ा: भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम फिर से बंगाल के दौरे पर है. सोमवार को यह टीम आमता के काकरोल गांव में पहुंची और पीड़ितों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली. मालूम रहे कि पंचायत चुनाव के दौरान इस गांव में भाजपा प्रत्याशी के घर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी. इस टीम में भाजपा के अनुसूचित जाति के पांच सांसद हैं. टीम का नेतृत्व मनोज राजोरिया और एस मुनीस्वामी कर रहे हैं.
हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद भाजपा सांसद श्री राजोरिया ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री लोकतंत्र की बात करती हैं, लेकिन बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है. उन्होंने पत्रकारों से बंगाल की स्थिति से पूरे देशवासियों को अवगत कराने के लिए कहा. फैक्ट फाइडिंग टीम के सदस्यों ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री खुद महिला हों, उसी राज्य में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. गरीब और दलित सबसे अधिक प्रताड़ित हो रहे हैं. भाजपा सांसद एस मुनीस्वामी ने कहा कि पुलिस अपना फर्ज नहीं निभा रही है. पीड़ितों को ही परेशान किया जा रहा है. बंगाल में अगर भाजपा की सरकार सत्ता में आती है तो, सभी घटनाओं की जांच की जायेगी.