Sonu jha
कोलकाता : ममता ने कहा कि विशेष रूप से झाडग़्राम व अन्य आदिवासी बहुल जिले में संथाली जनजातियों के विद्यार्थियों को अंग्रेजी शिक्षा भी उपलब्ध कराया जाएगा। ममता ने सदन को यह भी बताया कि राज्य में 14 मदरसों को अंग्रेजी माध्यम में बदले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 198 राजबंशी माध्यम के स्कूल उत्तर बंगाल में हैं। इन सभी 198 स्कूलों को अगले शैक्षणिक सत्र जनवरी, 2024 से पूरी तरह से अपग्रेड कर चालू कर दिया जाएगा।