U tiwari
हावड़ा ः हावड़ा नगर निगम के वार्ड नं. 35 के काजी सैफुल आलम लेन के नलों से गंदा व बदबूदार पेयजल निकलने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों का आरोप है कि पीने के पानी नहीं मिल रहा है। शुक्रवार दोपहर से ही गंदा पानी निकल रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि निगम अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करें।

Baat Hindustan Ki Online News Portal