Breaking News

बंगाल में सड़क हादसों में दारोगा व स्कूटी सवार महिला समेत चार की मौत, छह घायल

 

-खडग़पुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो की गई जान
-कोलकाता में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत
– नदिया के पलाशीपाड़ा में पिकअप वैन ने चौथी कक्षा के छात्र को रौदा
कोलकाता : बंगाल में शनिवार को तीन सड़क हादसों में दारोगा समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह बुरी तरह घायल हो गए। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खडग़पुर में शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार ने पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआइ) समेत दो लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।
दूसरी तरफ कोलकाता के हेस्टिंग्स इलाके में विद्यासागर सेतु के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने होटल में काम करने वाली स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान सुनंदा दास (26) के रूप में हुई। रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ, जब सुनंदा काम से वापस घर लौट रही थी, तभी पीछे आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
इसके अलावा नदिया जिले के पलाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलगछिया में शनिवार को एक पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साइकिल लेकर खड़े चौथी कक्षा के छात्र रबिउल शेख (12) को रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि राज्य में 24 घंटे के भीतर यह चौथा भीषण सड़क हादसा है। इसके पहले कोलकाता के बेहला इलाके में शुक्रवार सुबह स्कूल जा रहे एक सात वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था। उसकी मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस के कई वाहनों में आग लगाने के साथ कई निजी बसों को भी आग के हवाले कर दिया था। पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस ने बताया कि दुर्घटना खडग़पुर ग्रामीण इलाके में दीघा-खडग़पुर के ओडिशा ट्रंक रोड पर बेनापुर रेलवे फाटक के पास हुई। मृतकों की पहचान खडग़पुर ग्रामीण थाने के एएसआइ रामानंद दे और खडग़पुर शहर के व्यापारी जहांगीर शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दे बेनापुर रेलवे फाटक के पास ओडिशा ट्रंक रोड पर दो पुलिस कांस्टेबल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे, तभी तेजी से आई लक्जरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसे जहांगीर चला रहा था। इसके बाद कार रेलवे फाटक पर स्थित चौकी और बाएं ओर स्थित चाय की दुकान से टकरा गई। पुलिस को क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों की मदद से एक-एक कर लोगों को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हैं।

About editor

Check Also

विगत पिछले पांच साल से मानव सेवा का कार्य कर रही है विद्यापति जन कल्याण सेवा संस्थान

  ‘सब तीरथ बार बार गंगासागर एक बार।’   देश-विदेश से लाखों की संख्या में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *