
हावड़ा: हुगली नदी जलपथ परिवहन संस्था को लेकर राज्य के समवय मंत्री अरुप राय ने कहां यह अत्यंत गंभीर विषय है।

इस विषय को लेकर मैंने रात में ही राज्य के परिवहन मंत्री से बातचीत की है और पहली तारीख को विधानसभा में उनके साथ बैठक कर विचार किया जाएगा ।

साथ ही उन्होंने अनफिट लॉन्च के बारे में कुछ भी कहने से साफ इनकार करते हुए कहा परिवहन मंत्री से बैठक करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा ।

उन्होंने कहा 4 करोड रुपए है हुगली नदी जलपथ परिवहन को दिया गया है ।

इस कार्यरत कर्मचारियों को महीना देने के लिए अगर कोई किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों के साथ युक्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Baat Hindustan Ki Online News Portal