Breaking News

G20 डिनर टेबल में कांग्रेस और टीएमसी भिड़े

संघमित्रा सक्सेना

 

दिल्ली: G20 डिनर टेबल में आपसी मतभेद में भिड़े कांग्रेस और टीएमसी। दरहसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को डिनर पर इन्वाइट की थी। और तो और ममता बैनर्जी ने इस डिनर प्रपोजल को प्रेसिडेंट की तरफ से ऑनर की तहत ग्रहण की। इसके उपरांत वरिष्ट कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कटाक्ष कर कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रेसिडेंट द्वारा रात्रि भोजन की निमंत्रण को स्वीकार करने के पीछे बहुत बड़ी मकशद हैं। इसे हमें समझना होगा। अधीर के इस बयानबाजी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बैनर्जी एक ऐसी ताकत हैं जिन्होंने इंडिया को न केवल बनाई, संपूर्ण देश के समक्ष इंडिया की एक नई परिभाषा रखी। जिसे देशवासी खूब सराह रहे हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट की प्रोटोकॉल की अनुसार कुछ प्रोग्राम में राज्य सरकार की होना अनिवार्य है। इसे कांग्रेस जबरन पॉलिटिकल इश्यू बना रही है।
बता दे कि ममता बैनर्जी शुक्रवार दिल्ली गई थी। दूसरे दिन प्रेसिडेंट मुर्मू ने बैनर्जी को रात्रि भोजन पर आमंत्रण की।

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतिष्ठा से जुड़े खास बातें

  संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की तरफ से बीकेपिसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *