संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम ने “के.ई.आई.आई.पी” के साथ रिव्यू मीटिंग की। इस बैठक में “के.एम.सी” “के.ई.आई.आई.पी” के कामकाज का जायजा लिया गया। ए.जे.सी बोस रोड स्थित “के.ई.आई.आई.पी” कॉन्फ्रेंस हॉल में जरूरी बैठक की गई। कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने इस बैठक में शिरकत की। कोलकाता एनवायरनमेंटल इंप्रूवमेंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम पिछले 10 सालों से केएमसी के साथ काम कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है केएमसी अंतर्गत शहरी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लाई जैसी कई जरूरत को सुंदर तरीके से नगरवासी के लिए प्रदान करना।
Check Also
छठ व जगद्धात्री पूजा में शांति बनाए रखने का निर्देश
Sonu jha 10 दिनों के भीतर दूसरी बार हुई कैबिनेट की बैठक …