
संघमित्रा सक्सेना
नॉर्थ 24 परगना: नागरबाजार हत्याकांड में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को बताया कि अपराधी सौरभ मंडल मृत कल्याण भट्टाचार्य की गाड़ी का चालक हैं।
सौरभ की फोन कॉल रिकॉर्ड और सिसिटीवी फुटेज से सौरभ को दोषी पाया गया। नागरबाजार पुलिस ने इंटेरोगेशन के दौरान सौरभ मंडल को अरेस्ट किया। शनिवार अपराधी सौरभ मंडल को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया।

आपको बता दे कि गत 20 सितंबर को राजरूपा दासगुप्ता ने उनके मामा यानी कल्याण भट्टाचार्य(70)की घर पर बाहर से लॉक और घर के अंदर से दुर्गंध आने की इत्तला नागरबाजर पुलिस स्टेशन में दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि मृतक कल्याण भट्टाचार्य की बीएमडब्लू कार गायब है। 22 सितंबर को नागरबाजार पुलिस ने ड्राइवर की मूवमेंट और कॉल रिकॉर्ड से उसे धरदबोचा।

जानकारी की अनुसार मृतक की गाड़ी चालक दीघा जाने के लिए गाड़ी मांगा था। गाड़ी देने से इनकार करने पर अधेड़ कल्याण भट्टाचार्य को मौत के घाट उतर दिया। नागरबाजार पुलिस ने घर से मृतक की पालतू डॉग को बरामद किया। पशु चिकित्सक मृतक के पालतू डॉग की इलाज कर रहे हैं। क्योंकि यह मानना है कि मृतक की पालतू डॉग घटना की बाद से बहुत डरी हुई है। उसे इलाज और प्यार की जरूरत हैं।

Baat Hindustan Ki Online News Portal