Sourav jha
बिहार/ पूर्णिया- गस्ती के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल लेकर खरीद बिक्री करने जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के हाट पु0नि0 अनिल कुमार सिन्हा एवं अन्य पुलिस कर्मी के सहयोग से जैसे ही कस्टम ऑफिस के पीछे पानी टंकी के पास पहुंचे एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है,जो सर्वप्रथम दिन में किसी मकान या जगह की रेकी करते हैं एवं रात में उक्त स्थान पर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। बाद में उनकी निशानदेही पर दो(02)अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का अन्य सामग्री यथा लैपटॉप एवं सोने का ज़ेवर बरामद किया गया।