U tiwari
हावड़ा स्टेशन के नजदीक चांदमारी घाट की घटना
गोताखोरों व रिवर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
हावड़ा : कोलकाता घूमने के उद्देश्य से तीन दोस्त आसनसोल से हावड़ा स्टेशन पर उतरे। उनमें से कॉलेज के दो छात्र गंगा में नहाने के दौरान डूब गये। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे हावड़ा स्टेशन के सामने चांदमारी घाट पर हुई। शाम तक दोनों का पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक, दोनों लापता छात्रों के नाम इंद्रजीत महतो (21) और सौमेन धर (20) हैं। इंद्रजीत मैनेजमेंट का छात्र है। उसका घर आसनसोल के महिशिला में हैं। वहीं दूसरी ओर सौमेन का घर आसनसोल के चेलिडांगा में है। वह स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। मालूम हो कि कॉलेज के दो छात्र नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गये। एक अन्य छात्र पानी में उतरा लेकिन नहाया नहीं। उसने पुलिस को बताया कि उसके सामने ही दोनों दोस्त बह गये। पुलिस के मुताबिक, अरिजीत सरकार नाम का छात्र अपने दोस्तों के साथ गंगा में उतरा लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि तीन दोस्त एक साथ कोलकाता घूमने आये थे. अचानक, इंद्रजीत और सौमेन चांदमारी घाट पर आए और गंगा में स्नान करना चाहा। अरिजीत ने उन्हें टोका लेकिन वे नहीं माने। दोनों दोस्त नहाते-नहाते किनारे से काफी दूर चले गये. इस घटना को देखकर अरिजीत ने हावड़ा स्टेशन ट्रैफिक गार्ड को इसकी जानकारी दी. इसकी सूचना कोलकाता पुलिस रिवर ट्रैफिक को दी गयी. कलकत्ता पुलिस ने लॉन्च के लिए तलाश शुरू कर दी है। बाद में हावड़ा सिटी पुलिस आपदा प्रबंधन विभाग के लोग आये। लेकिन शाम तक लापता छात्रों का पता नहीं चला। समाचार लिखे जाने तक खोज जारी थी।
Check Also
विगत पिछले पांच साल से मानव सेवा का कार्य कर रही है विद्यापति जन कल्याण सेवा संस्थान
‘सब तीरथ बार बार गंगासागर एक बार।’ देश-विदेश से लाखों की संख्या में …