
गोविन्द कुमार
अअंधराठाढी : भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री श्री ललन मंडल जी को मधेपुरा जाने के क्रम में अरड़िया चौक के नजदीक राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पाग दोपट्टा और फ़ूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर राजनगर विधान सभा के सऺयोजक हरि मोहन चौधरी ने उन्हें पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किये।

सम्मानित करने वालों में विस्तारक रसिक लाल चौपाल,

राजेन्द्र म॑डल, रामाशीष म॑डल,देव कुमार चौधरी, रामाशीष महतो,पवन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal