S k jha
उत्तर हावड़ा साल्किया में स्थित पिछले 2017 से आर एन एस एकेडमी स्कूल अपने इलाके के बच्चों को शिक्षा देते आ रही है,

और साथ ही देश के बच्चों का उज्जवल भविष्य निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा रही है ।

आज 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडा फहराया गया और बच्चों ने नित्य प्रस्तुत किए नृत्य प्रस्तुत किए .

इस अवसर पर उपस्थित थे प्रिंसिपल पूजा सिंह ,डॉली जायसवाल, तनुश्री, स्नेहा, कुसुम, रोमा, रूपा साहीन सहित अन्य विशिष्ट जन ।

रिकी सिंह ने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

इस अवसर पर स्कूल की ओर से बच्चों में मिठाइयां बांटी गई और किस तरह देश को आजाद करने में शहीदों ने अपने बलिदान दिए उनकी गाथा सुनाई गई ।
Baat Hindustan Ki Online News Portal