
अभिजीत हाजरा,
हावड़ा : आजादी के 77वें वर्ष का जश्न मनाने के अवसर पर, उलुबेरिया के बर्मनराजपुर प्राइमरी स्कूल के बच्चों की ओर से गड़चुमुक मिनी चिड़ियाघर में पेड़ लगाने का समारोह आयोजित किया गया।

अम्फान मे हुऐ वृक्ष के नुकसान की भरपाई करने के प्रयास में भारतीय प्रजाति – बरगद के पेड़ को लगाया गया।कार्यक्रम में

बरमनराजपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजदूत सामंत, पर्यावरण कार्यकर्ता सुभ्रदीप घोष, मिनी ज्यूरी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal