
गोविन्द कुमार
मधुबनी: अंधराठाढ़ी परमेश्वरी स्थान में जन्माष्टमी पिछले कई वर्षों से मनाई जा रही थी लेकिन कुछ कारणवश इसे बंद कर दिया गया था।

4 वर्षों के बाद फिर से रजन्माष्टमी का पर्व धुमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर मटका फोड़ने का भी कार्यक्रम रख्किखा गया जिसमें गाँव के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों का सहयोग रहा। 3 घंटों के अथक प्रयास के बाद रोहित कुमार ने मटका फोड़ा।

जिसके बाद वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं ने तालियों से अभिनंदन कर युवाओं का हौसलाफजाय किये ।

इस मौके पर अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत के उप मुखिया अखिलेश झा, समाजसेवी सुजीत मिश्रा, अशोक झा, राकेश झा,

अभिषेक ठाकुर, मनीष झा, राघव रमन, दानीदत्त झा, कृष्णदत्त झा, निरज झा, केशव झा, गौरव झा, सुरेश झा, चुन्नु झा सहित काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal