सौरभ झा
पूर्णियाँ: पूर्णियाँ ज़िला अंतर्गत जलालगढ़ थाना में पुलिस को एक काली मंदिर में खून के निशान एवं धब्बे होने की सूचना मिली।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस को प्रत्यक्ष रूप से वहां इस प्रकार का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं पाया गया तथा कोई खून का दाग धब्बा नहीं मिला।
पूछताछ करने पर उन लोगों के द्वारा बताया गया कि उनकी साफ सफाई अभी-अभी कर दी गई है एवं खून का दाग धब्बा लगा हुआ कुछ फोटोग्राफ्स पुलिस को दिखाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए sdm एवं sdpo के द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराया गया।
तत्पश्चात उनके बीच एक शांति समिति की बैठक करवाई गई। सभी को समझ बूझाकर उत्पन्न हुई गलतफहमी को दूर किया गया एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दोनों पक्ष से लिखित रूप से एक पंचनामा तैयार किया गया है।
घटनास्थल पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है।
घटना पर कार्रवाई की जा रही है।वही पुलिस कि ओर से किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की गई है।