Sonu jha
कोलकाता : दिल्ली दौरे पर गए बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक की तस्वीरों के साथ इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। राज्यपाल ने भी देर शाम अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें साझा की।

बता दें कि दिल्ली से पहले राज्यपाल अपने गृह राज्य केरल के दौरे पर थे। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में भी राज्यपाल बोस दिल्ली के दौरे पर गए थे।

उन्होंने उस दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

Baat Hindustan Ki Online News Portal