हावड़ा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शनिवार दोपहर को सांकराइल के धुलागढ़ राम मंदिर के पास से शौर्य जागरण यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा विभिन्न इलाकों से होकर हावड़ा मैदान में खत्म हुई. यह यात्रा भारत के सभी बुद्धिजीवियों, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखते हुए निकाली गयी है. यह यात्रा रविवार को हावड़ा मैदान से धर्मतला के लिए रवाना होगी.
Check Also
लिलुआ रबर फैक्ट्री में लगी आग
हावड़ा के लिलुआह के मीरपाड़ा इलाके में आज शाम करीब 7 बजे रबर और प्लास्टिक …
Baat Hindustan Ki Online News Portal