उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ब्यूटी पार्लर की आड़ में फर्जी अस्पताल को चलाया जा रहा था। इस फर्जी अस्पताल का उसे समय खुलासा हुआ जब एक महिला की डिलीवरी के समय हालत खराब हो गई ।जिसके बाद महिला के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित थाने और स्वास्थ्य विभाग को की गई।
शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस फर्जी अस्पताल में पहुंचकर जब जांच पड़ताल की तो पाया गया कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में यह फर्जी अस्पताल चलाया जा रहा था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस ब्यूटी पार्लर सहित अस्पताल को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal